दिल्ली संघर्ष के लिए टांडा से रवाना हुआ किसानों का बड़ा काफिला

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि कानूनों के खिलाफ देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के दिल्ली घेरने के संघर्ष के लिए मंगलवार को टांडा के चोलांग टोल प्लाजा से किसानों का पहला बड़ा काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह रसूलपुर की अगुवाई में दिल्ली रवाना होने से पहले चोलांग टोल प्लाजा के 52वें दिन संगठनों के आगुओं व विभिन्न गांवों से आए किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ और इन कानूनों को लाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान जंगवीर सिंह चोहान, सतपाल सिंह, अमरजीत सिंह संधू, बलबीर सोहियां इत्यादि आगुओं ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ रही देश की जत्थेबंदियो के दिल्ली घेरने के आंदोलन के लिए पंजाब में से लाखों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर से भी हजारों किसान संघर्ष में शामिल होने जा रहे हैं।

इस मौके बलदेव सिंह, गुरबख्श सिंह, सुरिंदर सिंह, करनैल सिंह, हरदियाल सिंह, बॉबी, कुलवीर सिंह, दविंदर सिंह मूनक, मंदीप सिंह, रतन खोखर, चैंचल सिंह, राजवीर सिंह, गुरमिंदर सिंह गोल्डी, मलकीत सिंह, रजिंदर सिंह, कशमीर सिंह, साबी सोहियां, हरनिंदर सिंह, मंजीत सिंह, गुरदीप सिंह हैप्पी, जसवीर सिंह राजा, गोपी, प्रदीप सिंह, कुलजीत सिंह, शिवपूर्ण सिंह, करनैल सिंह, सतपाल सिंह, रंजीत सिंह बाजवा, अमर सिंह, अवतार सिंह चीमा, बलजिंदर सिंह, हरजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, हरभजन सिंह, सुखजिंदर सिंह, सरदूल सिंह, करतार सिंह, पाखर सिंह, अवतार सिंह, हरदेव सिंह, कुलविंदर सिंह, गोपी, बलवीर सिंह, डॉ. भीमा, मलकीत सिंह मोदी, हैप्पी संधू, सुक्खा नरवाल, राजपाल सिंह मांगट, मंजीत सिंह खालसा व अन्य किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here