विद्यार्थियों की दाखला फीस माफ करने हेतु डीटीएफ ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ते सभी दसवीं व 12वीं के विद्यार्थियों की दाखला फीस सहित सब प्रकार की फीसें माफ करने की मांग संबंधी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को ज्ञापन भेजा गया। प्रैस ब्यान जारी करते डीटीएफ नेता मुकेश कुमार व सुखदेव डानसीवाल ने कहा कि बोर्ड द्वारा दाखला फीसों के नाम पर विद्यार्थियों व अभिभावकों से फीसें वसूली जा रही हैं।

Advertisements

कोविड-19 के दौरान लंबे समय के लगाए लाकडाऊन कारण पंजाब के लोगों का बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान हुआ है। लाकडाऊन कारण सब काम काज ठप्प हो गए जिस कारण मजदूर वर्ग का जीना मुश्किल हो गया है और वे अपने बच्चों की फीसें भरने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सैशन दौरान बोर्ड ने परीक्षा फीसें वसूली थी परंतु कोरोना कारण परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थी और प्रयोगी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं जिससे बोर्ड को ना तो परीक्षा ड्यूटियों का भुगतान करना पड़ा और न ही मुल्यांकन का खर्च उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि बोर्ड को खुद ही फीसें माफ कर देनी चाहिए। इस अवसर पर डीटीएफ नेता सतपाल कलेर, हंस राज, जसपाल शौंकी, जसविंदर सिंह, जगदीप कुमार, मनजीत बंगा, अमरजीत बंगड़, रुपिंदर नागरा, नरिंदर कुमार, गुरमेल सिंह, परमजीत काहमा आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here