सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को देनी होगी फ्लू जैसे लक्षणों वाले रोगियों की जानकारी: राघव शर्मा

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। जिला दण्डाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने आज यहां आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी किये हैं कि कोविड-19 के लक्षण से ग्रसित कई मरीज स्वास्थ्य विभाग को समय पर सूचित कर अपना परीक्षण नहीं करा रहे हैं और ऐसे मरीज बिना टेस्ट अन्य चिकित्सकों, वैद, कैमिस्ट इत्यादि से अपना इलाज करवा रहे हैं और जब स्थिति गंभीर हो रही है, तभी स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर रहें हैं। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे रोगियों के इलाज के लिए कठिनाई हो रही है और सामुदायिक संक्रमण फैलाने में भी सहायक बन रहे हैं। उन्होंने आदेश दिये हैं कि ऐसे सभी मरीज जो किसी निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए आते हैं और जिनमें कोविड-19 के लक्षण बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द, सांस में तकलीफ इत्यादि दिखाई देते हैं, उनकी सूचना सम्बंधित निजी चिकित्सक द्वारा तुरंत मुय चिकित्सा अधिकारी, ऊना या सबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को देना कानूनन अनिवार्य होगा।

Advertisements

आदेशों के अनुसार जिला के सभी दवाई बिक्रेताओं को भी कोविड-19 के लक्षणों वाले रोगियों को सबंधित दवाई चिकित्सक की परामर्श पर्ची के आधार पर ही देना अनिवार्य होगा।  मुय चिकित्सा अधिकारी, ऊना, सबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज से यह जानकारी अनिवार्य रूप से लेने होगी कि क्या उसने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने से पूर्व अपना इलाज किसी व्यक्ति से करवाया था अथवा नहीं और क्या उसने चिकित्सक के परामर्श के बिना इलाज के लिए दवाई खरीदी थी अथवा नहीं। 

आदेश किन पर लागू होंगे

आदेशों के अनुसार जिला के सभी निजी चिकित्सकों पर लागू होंगे चाहे वे किसी भी चिकित्सा पद्धति से इलाज करते हों जैसे एलॉपथी, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा, होमियोपैथी या किसी अन्य नाम से प्रचलित पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और किसी भी वैद, हकीम इत्यादि नाम से जाने जाते हों तथा किसी भी संस्थान में कार्यरत हों जैसे अस्पताल, क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य सरकारी विभागों व प्राधिकरणों में कार्यरत चिकित्सकों पर भी लागू होंगे। 

आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत होगी कार्रवाई

किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज से प्राप्त जानकारी से यह पाया जाता है कि किसी चिकित्सक ने पूर्व में उसका इलाज किया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं किया है अथवा किसी केमिस्ट! दुकानदार ने उस मरीज को लक्षणों से सम्बंधित दवाई बिना चिकित्सक के परामर्श के दी है, ऐसी स्थिति में आदेशों का उल्लंघन समझा जाएगा और मुय चिकित्सा अधिकारी, ऊना तथा सम्बंधित खंड चिकित्सा अधिकारी आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत आग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत होंगे। पंचायत प्रधानों को भी देनी होगी गांव के वैद, हकीम की जानकारीग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंचायत प्रधान और शहरी क्षेत्र में सभी वार्ड सदस्य इन आदेश के बारे में अपने क्षेत्र के सभी निजी चिकित्सकों, वैद, हकीम इत्यादि को उनकी कानूनी जिम्मेदारी के बारें में शीघ्र व्यक्तिगत रूप से सूचित करने के लिए कर्तव्यबद्ध होंगे। 

आम जनता से अपील

 डीसी ने आम जनता से भी अपील की है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए प्रशासन का सहयोग करें तथा कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार के भ्रम न रहें तथा संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए कोविड लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करके अपना कोविड परीक्षण करवाने के लिए नि:संकोच आगे आएं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here