कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने पैरामाऊंट कालोनी में ट्यूबवैल के काम की करवाई शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पैरामाऊंट कालोनी में ट्यूबवैल के काम की शुरुआत करते हुए कहा कि शहर के हर क्षेत्र में पानी की उपयुक्त स्पलाई को यकीनी बनाया जा रहा है। करीब 23 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाले इस ट्यूबवैल प्रोजेक्ट को शुरू करवाते समय सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लगभग दो महीनों में यह काम मुकम्मल होने के बाद पैरामाऊंट कालोनी और इसके आसपास के मोहल्लों के निवासियों को पीने वाले पानी की स्पलाई की कोई समस्या नहीं रहेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवैल के लगने से वार्ड नंबर 29 के बुनियादी ढांचे को और मज़बूती मिलेगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से शहरी वातावरण सुधार प्रोगराम के अंतर्गत शहरों में अलग-अलग तरह के विकास कार्य संपन्न किए जा रहे हैं जिससे लोगों के लिए अधिक से अधिक सहूलियतें यकीनी बनाईं जा सकें। इस मौके उद्योग मंत्री के साथ अन्यों के अलावा राम मूर्ति शर्मा, डा. विनय अरोड़ा, अशोक कुमार, गुरमीत सिंह, बलवीर सिंह, संजीव कुमार, रोशन सिंह, एडवोकेट अमित धवन, निर्मल, उपिन्दर सिंह, तेजिन्दर सिंह, नरिन्दर सैनी, गगन नागपाल, सुरेश नागपाल, गुरदीप कटोच, नवजोत कटोच, हरजिन्दर सिंह सोढ़ी, जगतार सिंह, अजीत सिंह, हरमिन्दर कौर पिंकी, चरनजीत कौर, कुलविन्दर कौर, ऋतु अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here