आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ सांझी कार्यवाही में 1400 लीटर ईएनए की बड़ी खेप की बरामद

चंडीगढ़/एस.ए.एस.नगर (द स्टैलर न्यूज़)। एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल (ई.एन.ए.) की चोरी में शामिल तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए आबकारी विभाग, आबकारी पुलिस और अमृतसर पुलिस की साझा टीमों ने पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और एक महिन्द्रा पीक-अप जिसका नंबर पी.बी. -02 -टी.जी. -1147 है, से ई.एन.ए. के 200 लीटर के 7 ड्रम्म (कुल 1400 लीटर) बरामद किये।

Advertisements

टीम ने महिन्द्रा पीक-अप में सवार तीन व्यक्तियों को साथ लेकर पी.बी.-10 सी.जी. -0070 नंबर वाली एक इनोवा गाड़ी भी पकड़ी। यह कार्यवाही पंजाब के आबकारी कमिशनर रजत अग्रवाल के नेतृत्व अधीन और संयुक्त आबकारी कमिशनर नरेश दुबे, आईपीएस एसएसपी (ग्रामीण), अमृतसर ध्रुव धहिया, एआईजी (आबकारी) एपीएस घुमाण, डिप्टी आबकारी कमिशनर जालंधर जोन जसपिन्दर सिंह और सहायक कमिशनर (आबकारी) रोपड़ रेंज विनोद पाहूजा की साझी निगरानी अधीन की गई। इस सम्बन्धी विवरण देते हुये आबकारी विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तकरीबन 20 दिन पहले हरियाणा से पंजाब में ईएनए की तस्करी के बारे एक गुप्त जानकारी मिली थी। मुखबिर से इस बात की जानकारी मिलने पर मोहाली एक्साईज और एआईजी एक्साईज की टीम ने जानकारी के आधार पर विभिन्न पहलूओं की जांच शुरू की।

यह पता लगा कि अमृतसर और तरन तारन से सम्बन्धित कुछ व्यक्ति ईएनए की तस्करी में फिर सक्रिय हो गए हैं और इसको आगे अमृतसर और तरन तारन क्षेत्र में ले जा रहे हैं। आबकारी विभाग ने 18.11.2020 को जारी पत्र में सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस सम्बन्धी जानकारी दी जिससे तुरंत कार्यवाही की जा सके। आबकारी विभाग और अमृतसर पुलिस ने मिल कर काम किया और इस सम्बन्धी अहम जानकारी साझा की। 20.11.2020 को अमृतसर में हुई मीटिंग में एसएसपी गा्रमीण ने आबकारी विभाग को कार्यवाही की सफलता के लिए विशेष टीम तैयार करने के लिए कहा। आबकारी विभाग ने यह टीम तैयार की और 24.12.2020 को अमृतसर में हुई एक और मीटिंग में एसएसपी ग्रामीण को इस सम्बन्धी सूचित किया और आगे की रणनीति संबंधी विचार विमर्श किया गया।इसके अनुसार 10.11.2020 को आबकारी विभाग, आबकारी पुलिस और अमृतसर पुलिस की तरफ से साझा मुहिम की गई और उपरोक्त बरामदगियां की गई।

दोषियों के विरुद्ध थाना मजीठा, जिला अमृतसर में पंजाब आबकारी एक्ट की धारा 61/1/14 अधीन एफ.आई.आर. नं. 0309 तारीख 11.12.2020 दर्ज की गई है। गिरफ्तार किये व्यक्तियों में शामिल हैं: (1) कवलजीत सिंह (गोपी) पुत्र मंगल सिंह, वीपीओ रामपुरा उर्फ चेता कल्ला जिला अमृतसर, (2) अकाशदीप सिंह पुत्र हेरा सिंह, वीपीओ मेहरबानपुर जिला अमृतसर (3) हरजीत सिंह उर्फ जिता पुत्र तोता सिंह निवासी रामपुर, पुलिस थाना चाटीविंड, (4) मान सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी गाँव मेहरबानपुरा, पुलिस थाना जंडियाला गुरू और (5) कुलदीप सिंह निवासी जागोआना कॉलोनी, माहल अमृतसर। अगली जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here