कृषि कानूनों के विरोध में ओहड़पुर निवासियों ने निकाला रोष मार्च

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। खेती कानूनों के खिलाफ चल रहे राष्ट्र स्तरीय किसान आंदोलन के हक़ में गांव ओहड़पुरनिवासियों ने मशाल मार्च निकाल कर खेती कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान मशाल मार्च में समूह गांव के निवासियों ने किसानी हकों के इस संघर्ष में वे किसानों के खड़े हैं।

Advertisements

इस दौरान अध्यापक आगू रमेश होशियारपुरी तथा सरपंच अमृतपाल ने खेती कानूनों के रूप में किसान मारू फरमानों का सख्त शब्दों में विरोध जताते हुए कहा कि आज देश के किसान पिछले कई दिनों की कड़ाके की सर्दी में दिल्ली के बार्डर पर मौजूद हैं लेकिन हंकार में डूबी केंद्र सरकार अभी भी इन काले कानूनों के फायदे गिना रही है , जोकि बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ उनका गांव ही नहीं बल्कि इलाके के सभी गांव अब दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। इस मौके पर मुलाजि़म आगू अजीब दिवेदी, किसान आगू सुखवीर सिंह चौहान, रविजीत सिंह, मलकीत सिंह, रविंदर सिंह रवि, इकबाल सिंह, दविंदर सिंह, दलवीर सिंह खालसा, हरदीप सिंह दीप, बलदेव सिंह, लखजीत सिंह, चरणजीत कौर, निर्मल कौर तथा समूह गांव निवासी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here