किसानों की हर मुश्किल हल करने के लिए केंद्र सरकार 24 घंटे तैयार: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। गुजरात के कच्छ में फाउंडेशन स्टोर लेइंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस सेरेमनी के दौरान मोदी ने विपक्षों पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। यह जो कानून बनाए गए हैं यह किसानों की भलाई के लिए हैं। परंतु उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कानून बनने से पहले सभी किसान भाई इसके हित में थे।

Advertisements

परंतु उन्हें अब भडक़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है कि उनकी जमीनें हड़प ली जाएंगी। उन्होंने सेरेमनी में मौजूद लोगों से पूछा कि कोई डेयरी वाला दूध वाले से कान्ट्रेक्ट करता है तो वो क्या उनके पशू ले जाता है। उन्होंने कहा कि इससे काफी समय पहले यह मांग की जा रही थी कि कृषि सुधार कानून बनाए जाएं परंतु अब जब यह कानून बनाए गए हैं तो वही विपक्ष जो पहले इनके हक में थे आज वह किसानों को भ्रमित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसानों को कोई भी मुुश्किल आती है तो सरकार उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों का हित पहले दिन से ही उनकी प्राथमिकता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here