6 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रधानों का आरक्षण रोस्टर जारी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला के सभी 6 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपायुक्त ने इस संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में प्रधान के पदों के आरक्षण का ब्यौरा इस प्रकार है :

Advertisements

विकास खंड बमसन की कुल 51 में से 19 ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है। इनमें ग्राम पंचायत कक्कड़, चंबोह, बधानी, पंजोत, दाड़ी, कंज्याण, बजड़ोह, बारीं, अम्मण, बराड़ा, सिकांदर, नाड़सीं, धरोग, समीरपुर, कैहरवीं, लंबलू, बगवाड़ा, डबरेड़ा और ग्राम पंचायत लग शामिल है। ग्राम पंचायत बजरोल, भेरड़ा, चारियां दी धार, दरब्यार, खनौली, कोट लांगसा, टिक्कर बुहला, गवारडू, बलोह, पौहंज, ढनबान, दिम्मी, डाडू, बोहणी, धलोट, गसोता, बरोहा, भरनांग और ग्राम पंचायत पुरली में प्रधान का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा। ग्राम पंचायत जंदड़ू, भटेड़, टपरे, उटपुर, पटनौण और स्वाहल अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत उहल, बफड़ी, कालेअंब, पंधेड़, चमनेड़, डुग्घा और ग्राम पंचायत सराहकड़, अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है।

विकास खंड भोरंज की कुल 39 में से 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद अनारक्षित रखा गया है। इनमें ग्राम पंचायत भकेड़ा, करहा, बडैहर, भौंखर, अमरोह, मैहल, भुक्कड़, साहन्वीं, मनवीं, पलपल और ग्राम पंचायत भगेटू शामिल है। ग्राम पंचायत कड़ोहता, भोरंज, सधरियाण, अग्घार, नंधन, धमरोल, मुुंडखर, उखली, जाहू, रौंही और ग्राम पंचायत नाहलवीं महिला के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत हनोह, कक्कड़, टिक्कर डिडवीं, भलवानी और चौकी कनकरी अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत पट्टा, लुद्दर महादेव, बाहनवीं, खरवाड़, गरसाहड़ और लझियाणी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होगी। ग्राम पंचायत धिरड़, पपलाह और ताल अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हांसा, झरलोग और पांडवीं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here