श्री ब्राह्मण सभा ने संक्रांति के अवसर पर नगर की सुख-शांति के लिए किया हवन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत द्वारा प्रधान कमलेश शर्मा की अगवाई में एकता नगर भवन में संक्राति के शुभ अवसर पर नगर की सुख शांति के लिए हवन किया गया। हवन का पूर्ण व विधिवत संचालन पंडित गुरदेव प्रशाद द्वारा किया गया। यज्ञ में पंडित जी ने अपने प्रवचन में बताया कि भारतीय पंचांग के अनुसार आज के दिन सूर्य धन राशि में प्रवेश करता है जिसको शुभ नहीं माना जाता, सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने को ही संक्रांति कहते हैं।

Advertisements

मुख्य यजमान एडवोकेट पंडित हरीश ऐरी व कृष्णा ऐरी ने हवन करवाया। पंडित गुरदेव प्रशाद ने मंत्रोचार के पश्चात पोह महीने का नाम पडक़र सुनाया। प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक एकता नगर भवन में गीता जयंती मनाई जाएगी। जिसमें हवन, गीता पूजन, प्रवचन तथा संकीर्तन होगा। इस अवसर पर पंडित सुरेश तिवाड़ी, पंडित राजिन्दर कुमार मोदगिल, ओम दत्त शर्मा, अश्वनी कालिया, मनोज दत्ता, मीनाक्षी गुप्ता, सुप्रिया ऐरी व अन्य उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here