शिव सेना सर्व धर्म पार्टी ने राम नवमी के पावन अवसर पर झुग्गी झोपड़ी के बच्चों में लड्डू बांटे 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना सर्वधर्म पार्टी के जि़ला प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में राम नवमी के उपलक्ष्य में भंगी चोअ होशियारपुर में झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वाले छोटे बच्चों को लड्डू बांटे तथा भगवान श्री रामचंद्र महाराज जी के प्रगट दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।

Advertisements

इस अवसर पर जावेद खान, हरजिन्द्र सिंह और समाज सेवक डॉ. अजय मल ने शहरवासियों को कहा कि ऐसे पवित्र दिवस को हम सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए ताकि आपस में प्रेम व भाईचारा कायम रहे। उन्होंने कहा कि शिवसेना सर्वधर्म पार्टी सभी धर्मो का आदर करती है। इस अवसर पर जि़ला महिला मंडल संतोष कुमारी, जि़ला सचिव हरजीत कौर, शहरी प्रधान सपना, सिटी यूथ प्रधान जग्गा पहलवान तथा गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here