जोधपुर में 11 पाक-हिंदु विस्थापितों की मृत्यु दुखद घटना : खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने राजस्थान के जोधपुर में एक ही परिवार के 11 पाक-हिंदु विस्थापितों की भेदभरे हालातों में मृत्यु हो जाने को बेहद दुखद घटना बताया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि समाचार के अनुसार साल 2015 में पाकिस्तान के सिंध राज्य से आए थे और जोधपुर से लगभग 100 कि.मी. पर स्थित ढीहू क्षेत्र के लोडता गांव में पिछले 6 महीने से खेतों में रह रहे थे।

Advertisements

इन पाक विस्थापित हिंदुओं की भेदभरे हालातों में मृत्यु का खन्ना ने दुख व्यक्त करते हुए गृह मंत्रालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने तथा अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त सजा दिलवाने हेतु पत्र लिखा है। जौली ने बताया कि इस घटना पर खन्ना ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां मोदी सरकार ने विस्थापितों के हकों को सुरक्षित कर उन्हें भारत में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में विस्थापितों के हक सुरक्षित नहीं हैं। खन्ना ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपने विधायकों को सरकारी खर्चे पर भ्रमण करवाने में व्यस्त है जिसे जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। श्री खन्ना ने कहा कि इन 11 पाक विस्थापितों की भेदभरे हालातों में मृत्यु होना राजस्थान सरकार की ढीली कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here