विभाग ने सुंदरबनी में फलदार पौधों को कोहरे से बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज । फलदार पौधों के बाग लगाने वाले किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए बागवानी विभाग द्वारा समय-समय पर फलदार पौधों को अधिक फल देने वाला बनाने के लिए जागरूक किया जाता रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर फलों के बाग लगाने वाले किसानों को बागवानी विभाग के अधिकारी अरुण कुमार शर्मा द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान विशेष रूप से साख तराशी और विशेष रूप से आम को कोहरे की मार से बचाने के लिए किसान को बागों में जाकर जानकारी दी गई। इस मौके पर बागबानी अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि कोहरे की मार सबसे अधिक आम के पेड़ पर पड़ती है, जिसको देखते हुए उसे किसी भी सूरत में कोहरा नहीं लगना चाहिए, नहीं तो आम का पेड़ खत्म हो जाता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान चार उपाय कर सकते हैं। या तो किसी बड़े पॉलीथिन को पेड़ के ऊपर लगाकर पौधे को कोहरे से बचाए रखें, दूसरा पौधे के ऊपर घास-फूस की छत डाल कर भी कोहरे की सीधी मार से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही हर दूसरे-तीसरे दिन पौधे को पानी देकर और फलों के बाग में जगह पर दवा डालकर भी कोहरे के असर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तीन से पांच वर्ष का पौधा जब आम का पेड़ हो जाए तो उस पर कोहरे का कम असर होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर पौधों की साख तराशी करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे के तने को सफेदी करने से भी खासा लाभ मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here