हादसा: दीवार तोड़ सरकारी कालेज में घुसा लोडिड ट्रक

truck-enter-govt-college-accident-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तेज रफ्तार के चलते आए दिन होने वाले हादसों से भी वाहन चालक सबक लेना जरुरी नहीं समझते कि जरा सी लापरवाही किसी व अपनी जान पर बन सकती है। बावजूद इसके वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज रफ्तार के चलते आज 23 मई को सुबह करीब 6 बजे उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक लोडिड ट्रक अनियंत्रित होता हुआ सरकारी कालेज होशियारपुर की दीवार तोड़ कर उसमें जा घुसा। गनीमत रही कि

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

उस समय कालेज खुला नहीं था और चौराहे पर भी भीड़ नाममात्र ही थी। अन्यथा किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक लोडिड ट्रक (जे.के.-02, टी-3581) चंडीगढ़ की तरफ से होशियारपुर के भीतर अपने गनतव्य की तरफ

रवाना होने के लिए दाखिल हुआ। जैसे ही वह सरकारी कालेज चौक के समीप पहुंचा तो चौक पर एक अन्य गाड़ी पास कर रही थी, ट्रक की तेज रफ्तार होने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक रिक्शा से टकराते हुए कालेज की दीवर तोड़ कर अंदर जा घुसा। हालांकि इस हादसे में रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया, मगर उसकी रिक्शा पूरी तरह से टूट गई और दीवार के साथ लगे विज्ञापन बोर्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा कालेज की दीवार टूटने से जो नुकसान हुआ वो अलग। पता चला है कि हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी मामूली

truck-enter-govt-college-accident-hoshiarpur

चोटें लगी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ड्राइवर का कथन था कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होता हुआ कालेज की दीवार तोड़ अंदर जा घुसा। इतना ही नहीं जहां पर ट्रक की दीवार के साथ टकराया उसके पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है, अगर ट्रक ट्रांसफार्मर वाली साइड टकरा जाता तो बड़ा हादसा घट सकता था। खबर लिखे जाने तक ट्रक के पास ड्राइवर व क्लीनर मौजूद न होने के चलते अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। इतना जरुर कहा जा सकता है कि अगर यही हादसा दिन में हुआ होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था, क्योंकि जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर कालेज के अंदर की तरफ साइकिल/स्कूटल स्टैंड है तथा ट्रक की रफ्तार और तेज होने पर वह वहां तक पहुंच सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here