राम नाम दी कमाई सच्ची सुच्ची थोड़ी वोहती जोड़ लेया कर: साध्वी भुवनेश्वरी देवी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। भारत की महान विभूति, सनातन धर्म की ध्वजा वाहक, साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी के श्री चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में स्थित आश्रम मानस कुंज में पांच दिवसीय श्री कृष्ण रास लीला के कार्यक्रम के विराम दिवस पर श्री बद्रीनाथ धाम से पधारे पवन गोदियाल जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के मोर स्वरूप का बड़ी ही बखूबी से मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि श्री राधा जी को मोर का स्वरूप एवं उसका दाना चुगना बहुत ही प्रिय था। इसलिए भगवान श्री कृष्ण जी ने मोर स्वरूप ही धारण कर लिया। पूज्य महाराज जी ने कहा कि भगवान ने अपनी सारी लीलाएं वृंदावन धाम में कीं। परंतु आज ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मानस कुंज होशियारपुर में प्रभु खुद लीलाएं कर रहे हों। उन्होंने सतगुरु सेवा ट्रस्ट से जुड़े प्रत्येक प्रभु भक्त को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रभु नाम का कोई तो बहाना होना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सत्कर्म हर हाल में करते रहिए। मानस कुंज में भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख करते हुए महाराज जी ने कहा कि सभी कुछ संगत के सहयोग प्यार एवं दुलार से ही संभव हो रहा है। उन्होंने राम नाम दी कमाई सच्ची सुच्ची थोड़ी बहुती जोड़ लिया कर सुना कर भावविभोर किया। इस मौके अन्य के इलावा सतगुरु सेवा ट्रस्ट के मुख्य सेवादार आनंद प्रकाश, तिलक राज गुप्ता, राकेश शर्मा, हरिमोहन पराशर, मंगतराम, जीवन, हरिराम, सोहनलाल, सुरेंद्र शर्मा, अमरजीत शर्मा, विपन, महिन्दर सिंह, गौतम, ऋषू, राकेश भार्गव, लवली, सेठी, वीरेंद्र शांत, लविश, लकी ठाकुर, दविंद्र अग्रवाल, कुश, विनोद कुमार, राजकुमार, सनी डढवाल, मोंटी ठाकर, राजीव पटियाल, कुलविंदर राणा, अजय ठाकुर, राकेश दत्त केशी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here