टांडा के नौजवान देसी घी के साथ बनी 5 क्विंटल पिन्निया व अन्य सामग्री लेकर हुए दिल्ली रवाना

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा के नौजवानों की ओर से प्रवासी पंजाबियों के सहयोग के साथ दिल्ली में कृषि कानूनों खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के लिए 5 क्विंटल पिन्निया व अन्य सामग्री भेजी गई है। सोमवार सुबह परगट सिंह बग्गा, जस्सा पंडित व सनी पंडित की अगुवाई में नौजवानों का जत्था पिन्निया, पीने वाले पानी की 1 हज़ार पेटिया व अन्य राशन सामग्री लेकर दिल्ली रवाना हुए। इस मौके नौजवान आगुओं ने कहा कि दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के साथ आज पंजाब का हर एक वर्ग कंधे से कंधा लगाकर खड़ा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यह पिन्निया तैयार करने के लिए नौजवानों व उनके परिवारों की महिलाओं ने कई दिन मेहनत की है और इस सेवा में प्रवासी पंजाबी निशान सिंह सिद्धु युएसए का विशेष योगदान रहा है। इस मौके संदीप सूद, हरजिंदर सिंह सिधु, मलकीत कौर, हरजीत कौर, गगनदीप कौर, सुहागवंती, गुरदीश कौर, रमनदीप कौर, कमलकांत बंटी, लाडी गुलाम, सौरव पंडित, जीबा पंडित, प्रदीप पंडित, राजेश खुराना, राजू, अतु जंबा, हैरी, गोपी, विप्पू व लहोरिया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here