वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का किया शुभारंभ

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में आपातकालीन सेवाओं का आज प्रातः शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं की शुरूआत क्षेत्र की एक पुरानी मांग थी, जो आप पूरी हो गई है। अब चौबीसों घंटे और सातों दिन आपात स्थिति में लोगों को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में आधुनिक एक्स-रे मशीन का भी शुभारंभ किया तथा कहा कि 15 दिन के भीतर थाना कलां सीएचसी में लोगों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा प्रदान की जाए तथा इसके लिए जरूरी तैयारियां निश्चित अवधि के अंदर पूरी कर ली जाएं।

Advertisements

इसके उपरांत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में 6 करोड़ रुपए की लागत से बना जा रहे सीएससी के नए भवन का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया भवन लगभग एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में प्रस्तावित टेलीमेडिसन सेंटर खोलने के लिए व्यवस्था का जायजा भी लिया तथा स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसन सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सलाह मरीजों को देंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सुपर स्पेशेलिटी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।इस अवसर पर सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, अमतृ लाल भारद्वाज, विकास आंगरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-0-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here