शामचौरासी के गांव कोटला में छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित हॉकी मैच महाराणा हॉकी अकादमी ने जीता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक हॉकी मैच महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी व कस्बा शामचौरासी के गांव कोटला के बीच खेला गया। जिसमें महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी 3-0 से विजेता रही। इस मैच में 2018 में मलेशिया में हुई मास्टर खेलों में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके चमन बांसल मुख्यातिथि थे। इस मौके पर चमन बांसल ने कहा कि रणजीत सिंह राणा होशियारपुर में खत्म हो चुकी हॉकी को फिर से जीवित किया है। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह राणा, तरलोचन सिंह तोती, लक्की, नीज्जर व सोढी बधाई के पात्र है जिन्होंने शामचौरासी में 25 वर्ष के बाद दोबारा हॉकी शुरू की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शामचौरासी के आस-पास के गांवों में हॉकी के काफी उच्च चोटी के खिलाड़ी रह चुके हैं। चमन ने कहा कि मुझे इन खिलाडिय़ों से मिलकर काफी खुशी हुई। इस अवसर पर गांव की पंचायत की तरफ से महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा व मुख्यातिथि चमन बांसल को सिरोपे के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुणदीप सिंह, राजीव बाली तथा गांव की पंचायत के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here