बारीं पंचायत में उपप्रधानी के लिए पांच के बीच फंसा जीत का पंजा

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। ग्राम पंचायत चुनावों में प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। बुधवार को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पोस्टर युद्ध शुरू हो जाएगा। बमसन मुख्यालय की पंचायत बारीं में उपप्रधानी के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच पंजा फंसा हुआ है। उपप्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी छत्रैल से तथा दो ही झनीक्कर से हैं। उप प्रधान  पद के लिए एक उम्मीदवार चाहड़ से है। पंचायत में 5 वार्ड है उपप्रधान पद के लिए भी 5 प्रत्याशियों राजीव कुमार , सुमेश कुमार , संजय कुमार , हेम राज व रमन कुमार के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा । पांचों ही उम्मीदवार अपने पक्ष में वोटरों को रिझाने में लगे हैं।

Advertisements

पंचायत के बारीं वार्ड से कोई भी उम्मीदवार मैदान में न उतरने के कारण वार्ड के  407 मतदाता अहम भूमिका अदा करेंगे। झानीक्कर वार्ड से 303 मतदाता हैं जहां से दो उम्मीदवार सुमेश कुमार  व संजय कुमार खड़े हैं। इसी तरह छत्रैल में दो वार्डों के कुल 505 वोटर हैं जहां से हेम राज व रमन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। चाहड़ वार्ड के कुल 266 मतदाता हैं। बारीं पंचायत में कुल 1481 मतदाता 19 जनवरी को यह तय करेंगे कि उनका उपप्रधान इस बार कौन होगा। दिलचस्प बात यह है कि उम्र में सबसे बड़े हेमराज का मुकाबला शेष चार युवाओं से हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here