भंगी पुल: रत्न स्टूडियो में कार्यरत गुरशरण की एक्टिवा ले उड़े चोर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: संदीप वर्मा। होशियारपुर भंगी पुल पर स्थित रत्न स्टूडियो पर काम करने वाले लडक़े गुरशरण की एक्टिवा उसकी आँखों के सामने देखते ही देखते चोर चोरी कर चलते बने। एक्टिवा नम्बर पीबी-08सीए-4961 को गुरशरण ने दुकान के सामने बन रही लाला सुंदर दास कपूर चेरिटेबल ट्रस्ट के बोर्ड के पीछे रखी हुई थी। गुरशरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने 12 बजे के करीब अचानक दुकान के बाहर देखा तो पता चला कि कोई उसके सामने से ही उसकी एक्टिवा का लॉक खोलकर फरार होने लगे।

Advertisements

गुरशरन ने कहा कि वह यह सब देखकर उनके पीछे भागा लेकिन वह चोर भंगी पुल सब्जी मंडी से होते हुए मॉडल टाउन की तरफ भाग गए। इस संबंधी जब मंडी चोंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने के लिए थाना मॉडल टाउन गए तो पता चला कि मंडी चोंक में लगे तीनों कैमरे बंद थे। हैरानी की बात है कि एक तरफ सरकार और प्रशासन की तरफ से दावा किया जाता है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से शहरवासी सुरक्षित हैं वहीं, जब कोई हादसा, अपराधिक घटना या चोरी-लूट आदि होती है तो अकसर ही शहर में लगे कैमरे बंद होते हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here