भगवान वाल्मीकि सभा ने किसान, मजदूर संगठनों के समर्थन में की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भगवान वाल्मीकि सभा होशियारपुर की विशेष बैठक चेयरमैन तरसेम लाल हंस की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भगवान वाल्मीकि सभा के पदाधिकारियों, मैंबरों और समूह वाल्मीकि समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी ने दिल्ली में किसान मजदूर संगठनों के शांतिपूर्वक चल रहे संघर्ष का समर्थन किया है। उसके संबंध में अपने-अपने विचार प्रगट किए। इस मौके पर सभा द्वारा केंद्र सरकार से अपील करते हुए किसानों की मांग को जल्द से जल्द मानने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज पूरी तरह किसानों के साथ है, अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांगे जल्द न मानी तो समूह वाल्मीकि समाज कृषि बिल के खिलाफ कड़ा संघर्ष करेंगी।

Advertisements

इस अवसर पर जिला प्रधान मनोज कनेडी, शहरी प्रधान तरसेम लाल आदिया, पार्षद मोहन लाल पहलवान, जिला महासचिव विनोद कुमार, जोगिंदर मंगू, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रिशू आदिया, दर्शन लाल सिद्धू, गुरचरन सिंह गिल, विपन कुमार, वरिंदर गिल, हंस राज हंस, कागो साई, प्रधान कमल भटट्ी बहादुरपुर, विकास हंस पंजाब प्रधान भगवान वाल्मीकि, रवि प्रधान धर्म रक्षा समिति, करनजोत आदिया प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन, महिंदरपाल आदिया प्रधान भगवान वाल्मीकि आश्रम, सन्नी खोसला प्रधान दोआबा जोन, वाल्मीकि धर्म समाज मनसा राम हंस, मोहन लाल प्रधान लभकुश, यशपाल आदिया उपप्रधान, विशाल आदिया भगवान वाल्मीकि युवा दल, टोनी आदिया, राज कुमार आदिया, सतपाल आदिया, बोनी आदिया, रवि प्रधान बलवीर कालोनी, प्रशोतम शोती, गुरदास राम, बिट्टा, हैप्पी मटट्ू, रजीव मट्टू, मनीश हंस, सोमनाथ आदिया, रकेश कुमार काका, कुश आदिया, मनू आदिया, जय पाल हंस, भवनेश कुमार, मुकेश रत्ती, कुमार संजय, बिल्ला कोच, रकेश सिद्धू, राधे शाम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here