टांडा में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र धन संग्रह के लिए निकाली संध्या फेरी

बुल्लोवाल (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र धन संग्रह के लिए संध्या फेरी टांड़ा नगर में निकाली गई। जिसमें बहुत सारे राम भक्तो ने सहभागता की । संध्या फेरी में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र धन संग्रह टोली द्वारा भजन वंदना के साथ साथ यह बताया गया कि भगवान राम जी के मंदिर का निर्माण भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व की बात है । बहुत लंबे संघर्ष के बाद पवित्र नगरी अयोध्या जी में भगवन श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। मर्यादा प्रशोतम भगवान राम जी के जीवन से समस्त मानव जाति को नैतिकता की एवं परम उच्च मानवीय आदर्शों की शिक्षा मिलती है।

Advertisements

श्रीराम जी ने एक प्रजा वत्सल राजा, एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई , एक आदर्श पति, एक आदर्श पिता और एक आदर्श भक्त एवं आदर्श स्वामी की बहुआयामी जिम्मेदारियों का अपने जीवन में निर्वाह किया है । हमें उनसे अपने मानव जीवन को नैतिकता की पराकाष्ठा तक जीने की शिक्षा लेनी चाहिए। जिस तरह वीर हनुमान जी ने कहा था कि ‘राम काज कीजो बिन मोहि कहां विश्राम’ इस उक्ति के अनुसार हमें भी राम भगवान जी के भव्य मन्दिर निर्माण पूर्ण होने तक चैन से नहीं बैठना है और हर व्यक्ति से सम्पर्क करके सहयोग प्राप्त करना है । हम सभी इस निर्माण कार्य में अपना योगदान डाल सके इसलिए हमें गली-गली और घर-घर जाकर लोगों से इस महान कार्य में धन राशि दान कर अपना योगदान डालने का आग्रह करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here