कांग्रेसियों ने किसान विरोधी बिल तथा तेल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तीन किसान विरोधी बिलों को रद्द करने तथा भाजपा सरकार के शर्मनाक नेतृत्व में डूबती अर्थव्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी, तेल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी की उन्होंने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए पिछले कई दिनों से डीज़ल पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी कर लोगों का जीना दूभर कर दिया वहीं मंहगाई के दौर में पेट्रोल डीजल लगातार महंगा होने से लोगों के जख्मों पर नमक छिडक़ा जा रहा है शर्म की बात है कि केंद्र सरकार पहले ही कोरोना काल में डीज़ल पर तेरह रुपये तथा पेट्रोल पर दस रुपये भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी लगा चुकी,तेल गैस की कीमतें कम करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के निकम्मे नेतृत्व को याद होगा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में डीज़ल पेट्रोल के मुक़ाबले लगभग दुगना सस्ता हुआ करता था,क्योंकि कांग्रेस सरकार भलीभांति समझती थी कि देश में जरूरी समान की आपूर्ति व ढोने में डीज़ल की कीमतें कम रखना आवश्यक होता है डीजल में बढोतरी मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होना तय होता है।कांग्रेसियों ने कहा कि डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल होने पर भी पेट्रोल सत्तर रुपये लीटर व डीज़ल साठ रुपये से कम रहा था।

Advertisements

कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में कहा कि किसानों व ट्रांसपोर्टरों के लिए डीज़ल के बढ़े दाम घातक है डीज़ल की मार नही झेल पायेंगे पहले से कजऱ् में डूबे किसान व ट्रांसपोर्टर बर्बाद हो गए है पर मोदी सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है तो जनता मंहगाई व बेरोजगारी से त्राहि त्राहि कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए अभिशाप साबित हो रही है,शर्म की बात है कि मोदी सरकार ने आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा का बेड़ा गर्क़ कर दिया। कांग्रेस नेताओं मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मंहगाई व डीज़ल की बेतहाशा वृद्धि,किसान विरोधी कृषि बिलों पर सभी भाजपाई नेता मुंह पर ताला लगा कर बैठे है जिस से इनका लोक विरोधी चेहरा सब के सामने आ गया है, शर्मनाक है भाजपाई किसानों ट्रांसपोर्टरों व आम आदमी की बर्बादी का तमाशा देख रहे है। कांग्रेस नेताओंने मोदी सरकार से लोगों पर रहम करने की अपील करते हुए कहा कि देश के लोगों पर से तेल कीआसमान छूती कीमतों का बोझ कम करने व तीनों कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग करते कांग्रेसियों ने कहा कि दुखद है कि भाजपा पूंजीपतियों की रक्षक बनी हुई है तथा भाजपा का एक ही मकसद सिफऱ् मध्य वर्ग तथा किसानों को कुचलने के इरादा बना चुकी है यह बात जग ज़ाहिर हो गई तथा भाजपा पूरी नंगी हो चुकी है इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजिंदर सिंह परमार,पूर्व पार्षद सुरिंदर सिद्धू, कुलविन्दर सिंह हुंदल, कमलजीत कटारिया, हरबिलास विंदर,अश्वनी शर्मा इंटक, सुरिंदर बीटन,मंजीत बिल्लू,जतिंदर सिंह, हरबिलास कतनोरिया, अशोक गुप्ता तथा परवीन जैन आदि तथा अन्य कांग्रेस वर्कर रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here