कैबिनेट मंत्री की तरफ से शादी लाल व एडवोकेट मरवाहा ने लगवाई नगर कीर्तन में हाजिरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गुरुद्वारा टिब्बा साहिब होशियारपुर की तरफ से बाबा करमजीत सिंह एवं बाबा बलबीर सिंह जी की अगुवाई में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। इस मौके पर शहर के अलग-अलग बाजारों में पहुंचने पर नगर कीर्तन का संगतों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और लोगों ने पालकी साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर सरबत के भले की कामना की। फतेहगढ़ रोड पर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की तरफ से उनके भाई शादी लाल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर व सुरिंदर शिंदा, मुकेश डावर, जेपी शर्मा, गोपाल शर्मा, मनी सिद्धू आदि ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और पांच प्यारों को सिरोपे भेंट किए व पालकी साहिब के दर्शन किए।

Advertisements

इस मौके पर श्री मरवाहा ने गुरु जी के प्रकाश पर्व की समूह संगत को कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा एवं अपनी तरफ से बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश एवं धर्म के लिए अपना परिवार वार दिया तथा उन्हें इसीलिए सरबंस दानी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा प्रदान की शिक्षाओं पर चलते हुए देश एवं धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने नगर कीर्तन निकालने के लिए गुरुद्वारा टिब्बा साहिब प्रबंधकों का धन्यवाद किया। इस दौरान श्री अरोड़ा की तरफ से नगर कीर्तन में आई संगतों के लिए फलों का लंगर भी लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here