सीडीपीओ भूंगा की अगुवाई में मनाई गई 21 नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सीडीपीओ भूंगा जसविंदर कौर की तरफ से ब्लाक भूंगा के गांव कैलों में 21 नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी मनाई गई। जिसमें बीडीपीओ ब्लाक भूंगा से मनोहर लाल मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस समारोह में डा. जतिंदर भाटिया, अल्का इंचार्ज एलीमैंट्री स्कूल स्कूल कैलों ज्योति एचटी प्राइमरी स्कूल कैलो बीपीईओ कार्यालय से संजीव कुमार, मनजीत सिंह जीओजी, पवनदीप सिंह सरपंच कैलों, गांव पंचायत, नवजन्मी लड़कियों के माता-पिता आशा वर्कर कुलवंत कौर, आशा हैल्पर पुष्पा देवी, सुपरवाइजर हरपाल कौर, परमजीत कौर, कर्मजीत कौर, सावित्रि देवी, मनजीत कौर, सुरिंदर रानी, तरविंदर कौर तथा गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisements

सीडीपीओ जसविंदर कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें लड़कियों की भी लडक़ों की तरह हर क्षेत्र में आगे आई हैं इन्हे बढऩे फूलने के सारे हक देने चाहिए। डा. जतिंदर भाटिया ने लिंग भेंद-भाव दूर करने के लिए कहा गया बीपीईओ कार्यालय से आए संजीव कुमार ने लड़कियों को पढ़ाने के लिए कहा। इस मौके पर एलीमैंट्री स्कूल के बच्चों ने गिद्दा, भंगड़ा, कविताएं बोलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया। सारे बच्चों को सम्मानित किया तथा 21 नवजन्मी बच्चियों तथा उनके मात-पिता को कंबल तथा सूट देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here