पेटिंग व स्लोगन राइटिंग मुकाबलों के उम्मीदवार 12 फरवरी तक जमा करवाए पेटिंग व स्लोगन: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है, जिस संबंधी इच्छुक उम्मदीवार अपनी पेटिंग व स्लोगन 12 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि महिला सशक्तिकरण, लिंग समानता, लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का खात्मा, समान रोजगार के अवसर, बाल विवाह, बच्चियों को बचाने संबंधी विषयों पर यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पेटिंग प्रतियोगिता के लिए इच्छुक ओपन कैटागिरी के उम्मीदवार अपनी पेटिंग जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर मोबाइल नंबर 98765-91722 को निजी रुप से जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा बारहवीं तक के विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी(एलीमेंट्री) कार्यालय में संदीप कुमार मोबाइल नंबर 98880-82796 को व कालेज विद्यार्थी अपनी पेटिंग जिला शिक्षा अधिकारी(सेकेंडरी) कार्यालय में परमजीत सिंह मोबाइल नंबर 70099-23427  को निजी रुप में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि पेेेंटिंग प्रतियोगिता के सभी उम्मीदवार एक पुष्टिकरण मैसेज अपनी पेटिंग की जमा करवाई तिथि, समय, नाम, पता व फोन नंबर सहित ई-मेल [email protected] पर भेजें।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कि पेटिंग प्रतियोगिता पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: दस हजार, आठ हजार व पांच 5 हजार रुपए नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दो-दो हजार के 20 सांत्वना पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के सभी उम्मीदवार अपने स्लोगन व   पुष्टीकरण मैसेज अपने स्लोगन के साथ नाम, पता व फोन नंबर आदि सहित [email protected] पर 12 फरवरी दोपहर 3 बजे तक भेजें। उन्होंने बताया कि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपए नकद पुरुस्कार दिया जाएगा व 500-500 रुपए के 50 सांत्वना पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here