एचआरटीसी बस चालक मनीष और अजय कुमार ने दिखाई ईमानदारी, लौटाए लाखों के गहने व नकदी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कईयों का ईमान सौ रुपए का एक नोट देखकर डोल जाता है तो कई लाखों की नकदी व गहने मिलने पर भी ईमानदार बने रहते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम जहां लॉन्ग रूट की बेहतर सेवाओं के लिए अपनी पहचान बनाए हुए है वहीं इसका ईमानदार स्टाफ भी सुर्खियों में रहता है। ताजा घटनाक्रम में पालमपुर डिपो की बस नंबर एचपी 37 ई, 5635 के चालक मनीष और परिचालक अजय कुमार अपनी ईमानदारी के कारण चर्चा में हैं। मंगलवार 16 फरवरी को पालमपुर दिल्ली रूट पर हमीरपुर से एक महिला यात्री इस बस में सवार हुई और जीरकपुर उतर गई।

Advertisements

महिला अपना पर्स सीट पर ही भूल गई। कंडक्टर अजय कुमार की नजर जब सीट पर पड़ी तो उन्होंने पर्स को उठाया और चालक मनीष को इस बारे बताया। खोजबीन करने पर महिला से संपर्क हुआ और उस महिला यात्री को दिल्ली से वापिसी पर गहनों और नकदी से भरा पर्स सही सलामत लौटा दिया। चालक मनीष और परिचालक अजय कुमार ने बताया कि महिला यात्री पर्स खो जाने पर परेशान थी जिसे वापिसी रूट पर महिला यात्री किरण को लौटा दिया गया। उन्होंने कहा कि पर्स में लाखों रुपए के गहने और कुछ लाख नकदी के पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here