किसान बाप-बेटे द्वारा आत्महत्या करने पर परिवार के साथ संवेदना प्रकट करने पहुंचे सुखबीर बादल

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। केंद्र सरकार के तीन कानूनों के विरोध में दसूहा गांव के ब्लाक मद्दीपुर निवासी किसान बाप-बेटे कृपाल सिंह और जगतार सिंह के आत्महत्या किए जाने पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने परिवार के साथ संवेदना प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले कर्जे फिर कृषि कानूनों से परेशान किसान बाप-बेटे द्वारा खौफनाक कदम उठाना रूह कंपा देने वाला है। लेकिन, केन्द्र की मोदी और राज्य की कैप्टन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने परिवार वालों के साथ दुख सांझा किया और मृतकों को इंसाफ दिलाने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटखा साहिब पर हाथ रखकर शपथ ली थी कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे पर वह अपने किये वायदे पर पूरा नहीं उतरे जिस कारण किसानों को कर्ज से परेशान हो कर आत्महत्या करनी पड़ रही है। उन्होंने किसानों की इस हालत के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को भी दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भूी किसानों का दर्द समझना चाहिए और इतनी सर्दी में भी सडक़ों पर बैठे बुजुर्ग किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए। उन्होंने केन्द्र द्वारा किसानों के प्रति अपनाए जा रहे तानाशाह व अडिय़ल रवैये की निंदा की। इस मौके पर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया व दलजीत सिंह चीमा भी उनके साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here