बाबा शामी शाह कमेटी ने किया किसानों का समर्थन, भेंट किए 11 हज़ार

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। खेती के काले कानूनों के संबंध में दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने को सहयोग देते हुए बाबा शामी शाह कमेटी के मेंबरों की तरफ से किसानों के जिला प्रधान गुरबिंदर खंगूड़ा और उनके सहयोगी किसानों को 11 हजार की आर्थिक मदद की गई। इस मौकेपर बाबा शामी शाह कमेटी प्रधान बाबा पिरथी सिंह बाली ने कहा कि देश का किसान सडक़ों पर धरने पर बैठा है पर सरकार इसको हल्के में ले रही है, जबकि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए ताकि देश में किसानों को राहत मिल सके और वो अपने अपने घरों में आराम से रह सके।

Advertisements

इस दौरान किसान नेता गुरबिंदर खंगूड़ा ने बाबा पिरथी सिंह बाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को काले कानून वापिस लेने ही पड़ेंगे, देश के किसानों और मजदूरों के हितों में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ-साथ मजदूरों की भलाई के लिए भी काम करना चाहिए क्योंकि मजदूर भी देश का एक खास हिस्सा है। इस अवसर पर बाबा पिरथी सिंह बाली प्रधान, लाल चंद विर्दी कैशियर, तरलोचन लोची सेक्ट्री, मंगत राय गुप्ता, दविंदर सोहल, कपिल देव आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here