विधायक डोगरा ने 250 लाभपात्रियों को वितरित किए आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),मनु रामपाल। हल्का दसूहा विधायक अरुण डोगरा ने कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से बी.डी. पी.ओ कार्यालय मे आयोजित कैंप मे आयुष्मान भारत महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना के तहत तकरीबन 250 लाभपात्रियों को कार्ड वितरित किए।

Advertisements

विधायक ने कहा इस योजना का लाभ पंजाब के 46 लाख परिवारों को मिलेगा और पंजाब 76 प्रतिशत आबादी को हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य है जबकि अन्य राज्यों में इस तरह की योजना महज 30 प्रतिशत लोगों तक ही सीमित है।

अरुण डोगरा ने कहा इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिलेगा। इस योजना के तहत 1396 ट्रीटमेंट पैकेज लिए गए हैं। राज्य के लोग 450 प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पतालों व 200 सरकारी अस्पतालों में इस योजना का लाभ लेकर कैशलैस इलाज करवा सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद मुनीश चड्डा,पार्षद तरनजीत बॉबी, बीडीपीओ तलवाड़ा युद्धवीर,संजीव प्रधान,हरीश व अरुण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here