जब समय निर्णय करता है तो गवाहों की ज़रूरत नही होती: विधायक डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। हलका विधायक दसूहा अरूण डोगरा ने बी.डी.पी.ओ कार्यालय तलवाड़ा में अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई जनता से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर जनता की समस्याओं का निवारण करते हुए उन्होंने जनता के नाम अपना संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कर्तव्य का पालन वही करता है जो कर्तव्य के महत्व को समझता है। अत: मैं अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु व्यक्तिगत जिंदगी को महत्व न देकर सामाजिक हित के उद्देश्य की पूर्ति हेतु लगातार प्रयत्नशील रहता हूं। डोगरा ने कहा की समाज हित एवं जन कल्याण के कार्यों को करते समय कई बार आपको आलोचनाओं को भी सहना पड़ता है और उनके हिसाब से किसी की आलोचना दो प्रकार से की जाती है।

Advertisements

एक इसलिए की वो बेहतर इंसान बन जाए और दूसरी इसलिए की कहीं वो हमसे बेहतर न बन जाए। उन्होंने कहा कि वह खुद को खुश नसीब समझते हैं कि उन्हें दूसरी तरह के इंसानों की आलोचना को सुनने का अवसर मिलता है जो उन्हें हमेशा बेहतर से बेहतरीन इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। विधायक डोगरा ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए ज्यादा सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अपने द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों का दिखावा करने के लिए उन्हें किसी भी गवाह की जरूरत नहीं, क्योंकि जब समय निर्णय करता है तो गवाहों की ज़रूरत नही पड़ती। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मोहन लाल, बी.डी.पी.ओ तलवाड़ा युद्धवीर, पार्षद मुनीश चड्डा, कैप्टन सुरेश, बिशन दास संधू, अरुण ऋषि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here