पंजाब गौ कमीशन ने तलवाड़ा गौशाला में लगाया जागरूकता कैंप

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। तलवाड़ा गौ सरक्षंण सभा के तत्वाधान में पंजाब गौ कमीशन द्वारा पशुओं की संभाल तथा अन्य जानकारियों को सांझा करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता नगर पंचायत की प्रधान मोनिका शर्मा ने की। इस अवसर पर वेटनरी विभाग की टीम के डा. चरनजीत सिंह, डा. मोहमंद रिजवान, डा.बंदना, डा. सुखविंदर सिंह, मनीष मिश्रा, रमन चौधरी, डा. परमार आदि ने पशु संभाल संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई।

Advertisements

इस दौरान मैडीकल टीम ने कहा कि गौशाला, डेयरी आदि में पशुओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि, अधिक पशु होने के कारण कोई भी बिमारी अगर पशु पर हमला करती है तो उनका रोग सभी पशुओं में फैल सकता है। इसलिए तुरंत बीमार पशु को अलग कर देना चाहिए। डाक्टरों ने बताया कि पशु को अधिक मात्रा में चपाती नहीं डालनी चाहिए। अगर कोई दानी ऐसा करता भी है तो उनका राशन सभी पशुओं में बाँट कर डालना चाहिए। इस अवसर पर डाक्टरों द्वारा 25 हजार की वेटनरी मेडिसन गौशाला प्रबंधकों को दी गई। मेडिकल टीम ने गौशाला के रखरखाब का भी निरीक्षण किया तथा प्रबंधों पर खुशी प्रकट की।

इस अवसर गणमान्य लोगों में सभा के प्रधान एसएस राणा, उपप्रधान अशोक बब्बा कालिया, पूर्व सरपंच पंडित राम प्रसाद शर्मा, एसपी शास्त्री, एनपी के पूर्व प्रधान डा. ध्रुव सिंह जसवाल, ब्राह्मण सभा के प्रधान रमेश पाल शर्मा, जेबी वर्मा, डा. आइके शर्मा, डा. के.के. भार्गव, पार्षद मुनीश चड्डा, दीपक अरोड़ा, सनातन धर्म सभा से तिलक राज शर्मा, महेश चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here