किसानों को हर तरह की सहूलतें देगी केंद्र सरकार: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लाभार्थी किसानों के खाते में 6000 रुपए की राशि भेजती है। यह राशि 3 बार बराबर किस्तों में किसानों को भेजी जाती हैं। इस योजना के तहत छठी किस्त किसानों के अकाउंट में भेजना केंद्र सरकार ने शुरू कर दिया है। इस बात का प्रगटावा हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद द्वारा बागपुर में एक मीटिंग के दरमियान किया उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से छठी किस्त के रूप में किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जा रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा करीब 10 करोड 22 लाख किसानों को इस योजना का फायदा मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना में देश के 14 करोड किसानों को जोडऩा है। जिन किसानों ने अभी इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उन्हें इसके लिए आवेदन कर योजना का लाभ उठाना चाहिए। सरकार पीएम किसान पोर्टल के जरिए किसानों को इस योजना से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

Advertisements

श्री गैंद ने बताया कि अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में अभी तक ₹2000 रुपये की किस्त नहीं आई है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपनी बात रख सकते हैं। श्री गैंद ने कहा कि भाजपा सरकार का मकसद हर एक वर्ग को सुविधाएं देना है। इस मौके पर एससी मोर्चा मंडल के अध्यक्ष हरजीत सिंह, उपप्रधान मंडल नीरज कुमार, राजेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुच्चा सिंह, युवा नेता अतिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here