पैट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों पर हाए तौबा मचाने वाले अकाली, भाजपा व कांग्रेसी चुप क्यों: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस/हरपाल लाडा। आम आदमी पार्टी होशियारपुर की तरफ से आज जिला प्रधान संदीप सैनी जी अध्यक्षता में पैट्रोल डीजल एवं गैस की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शहर में रोष मार्च करते हुए केंद्र एवं पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया इस अवसर पर अपने संबोधन में संदीप सैनी ने कहा कि केंद्र एवं पंजाब सरकार की नीतियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में पेट्रोल डीजल और गैस के दामों ने आम जनमानस का जीवन आर्थिक कठिनाइयों में डाल दिया है और यही कारण है कि आज हर क्षेत्र में महंगाई का सांप अपना फन फैलाए आम जनता को डस रहा है मगर दुख की बात है कि ना तो केंद्र सरकार और ना ही पंजाब सरकार आम जनता के हितों की रखवाली के लिए कुछ कर रही है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सिर पर तेल उत्पादन ओ के बढ़ रहे दामो का ठीकरा फोडऩे की बजाए केंद्र और पंजाब सरकार को अपने अपने टैक्सों में कटौती करके आम जनता को कुछ राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हैरानी वाली बात है कि एक दूसरे की सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भाजपा कांग्रेसी बढ़ रही महंगाई पर चुप क्यों हैं। इससे यह बात साफ जाहिर होती है कि यह दोनों पार्टियां देश की आम जनता को लूटने वाली नीतियों को बनाने और उन को कारगर ढंग से लागू करने में एक दूसरे से बढक़र है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज देश की आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है और हमारी सरकारें देश की तरक्की के झूठे सपने दिखा कर आम जनता को आर्थिक तौर पर कमजोर कर रही है, मगर सरकार यह भूल गई है कि जिस देश की जनता भूखी नंगी हो जाती है वह देश कभी भी खुशहाल नहीं हो सकता और यही कारण है कि आज हमारा देश दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में पिछड़ता जा रहा है जो कि देश के लिए आने वाले समय में गंभीर संकट वाली स्थिति उत्पन्न होती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू करते हुए आम जनता को सुख की सास लेने दे अन्यथा जनता सरकारों के तक का पलटने में देरी नहीं लगाएगी। इस अवसर पर राजेश जसवाल, पार्षद कुलविंदर सिंह नीटा, अजय वर्मा, करमजीत कौर, जिला सचिव नवजोत कौर, ज्योति, सतवंत सिंह, रंजीत सिंह, अजैब सिंह, विजय कुमार, कुलविंदर कौर, बलबीर कौर, हरजिंदर कौर, बिट्टू चोपड़ा, जय राम, गुरमेल सिंह सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, हरपाल लाडा, जसपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, गुरप्रीत सिंह सैनी तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here