वाद-विवाद प्रतियोगिता में कशिश ने हासिल किया पहला स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा जीएवी पब्लिक स्कूल रेलमाजरा में करवाई गई वाद-विवाद प्रतियोगिता में होशियारपुर की बेटी कशिश शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त करके जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान जीवन तथा अंकुर शर्मा ने जज की भूमिका निभाई।

Advertisements

इसमें कशिश शर्मा ने पहला, श्रुति बा सुनैना ने दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंसिपल नरेश गौतम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है, जो बच्चे किसी कारण कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सके वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हार जीत से ज्यादा किसी प्रतियोगिता में भाग लेना अहम होता है। इस मौके पर उषाकिरण, रमन कांता ,सविता, अवतार, शिवानी ,अर्चना आदि उपस्थित थे। पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के मनमोहन सिंह तथा कंधारी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here