उपलब्धि: प्रिं. गोबिंद सिंह व ले. निर्मला देवी का बेटा साहिल बना लेफ्टिनैंट

होशियारपुर/दसूहा (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल दसूहा में लंबे समय तक प्रिंसिपल के पद पर तैनात रहे प्रिंसिपल गोबिंद सिंह निवासी गांव अलीपुर के बेटे साहिल मिन्हास भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट का पद हासिल किया है। मेहनती ग्रामीण परिवार के साथ संबंधित साहिल मिन्हास की माता लेक्चरार निर्मला देवी के अनुसार साहिल शुरु से ही देश के सेवा करने का जुनून रखता था। साहिल मिन्हास ने दसवीं कक्षा आर्मी स्कूल उच्ची बस्सी से करने उपरांत महाराणा रणजीत सिंह आर्मड फोर्स इंस्टीच्यूट मोहाली में दाखिला लिया। साहिल ने एन.डी.ए. जुलाई 2013 में ज्वाइन करने उपरांत आई.एम.ए. देहरादून में 10 जून 2017 को पास

Advertisements

होने के बाद लैफ्टिनैंट बनने का गौरव हासिल किया है। इस पर पूरे इलाके को मान है। इस मौके पर माता-पिता व पारिवारिक सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी कि उनके घर का चिराग भारती सेना में शामिल होकर देश की सेवा करे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here