जालंधर: नेहरू युवा केंद्र के लिए युवा वलंटियरों की भर्ती के लिए आवेदनों की माँग

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)।नेहरू युवा केंद्र, जालंधर के लिए युवा वलंटियरों की भर्ती के लिए आवेदकों की माँग की गई है। इस बारे में नेहरू युवा केंद्र, जालंधर के ज़िला यूथ अधिकारी नित्यानन्द यादव ने बताया कि भर्ती किये जाने वाले वलंटियरों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए लेकिन उच्च योग्यता और कंप्यूटर जानकारी को प्राथिमकता दी जायेगी।

Advertisements

उन्होनें बताया कि युवा लड़के -लड़कियों की आयु 18 से 29 साल हो। कोई भी रेगुलर विद्यार्थी राष्ट्रीय युवा वालंटियर बनने के लिए योग्य नहीं होगा। पदो की संख्या हर ब्लाक के लिए 2 और 2 दफ़्तर में काम करने के लिए होगी, कुल 24 वालंटियर होंगे।

उन्होनें आगे बताया कि भत्ता बिल्कुल पक्का 5000 रुपए प्रति महीना होगा। उम्मीदवार ब्लाक ज़िला जालंधर से ही सबंधित होना चाहिए। पद भरने की आखिरी तारीख़ 08 -03 -2021 है। पद भरने के लिए विभाग की वैबसाईट https://nyks.nic.in पर आनलाईन अप्लाई किया जा सकता है।

उन्होनें कहा कि भर्ती किये गए वलंटियरों को स्वास्थ्य, सफ़ाई, लिंग अनुपात और अन्य सामाजिक मुद्दों प्रति जागरूकता पैदा करनी और अन्य गतिविधियों में सहयोग करना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here