लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाए पुलिस: पार्षद निपुण शर्मा

police-public-meet-ward-35-hoshiarpur

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

-वार्ड में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर लोगों ने चिंता जताई, पुलिस ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आसामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु पुलिस एवं जनता में पूर्ण सहयोग होना अति अवश्यक है। अपराधियों के संबंध में जनता द्वारा दी गई छोटी सी जानकारी के माध्यम से कई बड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त बात सी.पी.आर.सी. के जिला इंचार्ज गुरमीत सिंह ने वार्ड नं 35 में आयोजित पब्लिक पुलिस मीट के दौरान कहे। इस मौके पर उनके साथ थाना सिटी के एडीशनल एस.एच.ओ. नरेश कुमार, सुविधा सैंटर इंचार्ज ए.एस.आई. ओंकार सिंह, थाना सदर से ए.एस.आई. धर्मपाल उपस्थित थे। इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि जिला प्रमुख हरचरण सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार पुलिस और जनता के बीच बड़े अंतर को दूर करने के मकसद से ऐसी बैठके आयोजित की जा रही है। इस मौके पर ए.एस.आई. ओंकार सिंह ने भी वार्ड निवासियों व दुकानदारों को पंजाब पुलिस द्वारा

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए सुविधा सैंटर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद थाना सिटी के अडीशनल एस.एच.ओ. नरेश कुमार ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। बैठक के अंत में पार्षद निपुण शर्मा ने मोहल्ला निवासियों व दुकानदारों की तरफ से सामूहिक तौर पर वार्ड में बढ़ रही लूट-पाट व चोरी की घटनाओं संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस से वार्ड में शिमला पहाड़ी, प्रह्लाद नगर, कमेटी बाजार आदि क्षेत्र में पी.सी.आर. की पैट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वार्ड निवासी पुलिस को पूर्ण सहयोग देंगे तथा पुलिस का फर्ज बनता है कि वह अपराधियों पर नकेल कसने हेतु सख्त कदम उठाए। इस अवसर पर अनिल डोगरा, अरुण गुप्ता, प्रदीप हांडा, जसविंदर सिंह सहोता, डी. सिंह, संजीव सैनी, अरुण गुप्ता, गोपाल, दीपक कालिया, रमन जग्गी, मनोज रोमी, अंकुश वालिया, सुनील सैनी, दविंदर गप्पा, रजिंदर बिट्टू, सूरज, विनोद गुप्ता, राजू, प्यारा लाल, चतुर भूषण, भरत टूटेजा, विपुल, कमल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here