सरकार के झूठे वायदों की खुली पोल, घर-घर नौकरी और अच्छे दिनों के झूठे निकले बोल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/हरपाल लाडा। 40 साल से एक गरीब परिवार बिना बिजली के रह रहा है, गर्मियां उन के लिए आफ्त बन जाती हैं। गरीबी के कारण आज तक वो बिजली की फिटिंग नहीं करवा सका। एक छोटे से कमरे में पलविंदर कौर अपने एक लडक़े और पति के साथ नरकीय जीवन जीने को मज़बूर है। चुनावों के समय वोट लेने के लिए हर पार्टी पहुंचती है, लेकिन कोई भी पार्टी इस परिवार की सहायता नहीं करती। पता चलने पर जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष ने पलविंदर कौर के जालंधर रोड पर स्थित घर का दौरा किया और उनके हालातों का जायज़ा लिया।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने बताया कि आज तक इस परिवार का नीला कार्ड भी नहीं बना। इसका लडक़ा जो की बीमार है और पैसे की कमी के कारण उसका इलाज़ भी नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसे जरुरतमंद परिवारों की सहायता नहीं कर सकती तो फिर सरकार की नजर में जरुरतमंद किसे कहते हैं ? उन्होने धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और दानी सज्जनों से अपील करते हुए कहा कि इस परिवार की सहायता के लिए आगे आयें क्योंकि नर सेवा की नारायण सेवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here