आने वाले समय में युद्ध पानी के लिए होंगे: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद द्वारा स्टेट कनवीनर संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाना मै पानी की संभाल विषय पर एक सेमिनार करवाया गया । इस मौके पर भारत विकास परिषद के जिला प्रधान राजेंद्र मोदगिल सचिव एचके नकड़ा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि धरती के नीचे से कम हो रहा जल हम सबके लिए चिंता का विषय है, अगर हमने समय रहते पानी की संभाल की तरफ ध्यान न दिया तो आने वाली पीढिय़ों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ेगा और आने वाले समय में युद्ध पानी के लिए होंगे । उन्होंने कहा कि जिस तरह से धरती पर पौधों की कटाई हो रही है उससे यह समस्या और गंभीर हो गई है इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग के चलते वर्षा की अवधि भी कम हो रही है, अगर बारिश कम होगी तो धरती के नीचे पानी भी कम जाएगा। प्रधान राजेंद्र मौदगिल ने कहा कि किसानों को भी धान की बजाए दूसरी फसलों की तरफ ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि चाहे धरती पर 71 प्रतिशत पानी है, लेकिन इसे पीने वाले पानी में बदलना अभी तक संभव नहीं हो पाया है ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों से हम बहुत पानी बचा सकते हैं, बिना जरूरत के कहीं भी कोई भी नल खुला नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा जो पानी हम नहाने अथवा कपड़े धोने में इस्तेमाल करते हैं उसको भी बाद में पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वर्षा के पानी को उपयोग करने के लिए हमें फिर से प्रयास करना होगा। भारत विकास परिषद की तरफ से स्कूल सौंदर्य करण के लिए अनुदान राशि भी भेंट की गई । इस मौके पर स्कूल प्रमुख प्रवीन गुलियानी ने कहा कि पानी की संभाल के बारे में छोटे बच्चों को जरूर समझा जाना चाहिए ताकि वह अपने अभिभावकों को जागरूक कर सके। अगर एक बार बच्चे पानी बचाने की दिशा में अग्रसर हो जाए तो फिर इस समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। प्रत्येक बच्चे से हर शैक्षणिक वर्ष में एक पौधा जरूर लगवाना चाहिए तथा उसे के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उसी विद्यार्थी को देनी चाहिए। इस मौके पर वरिंदर चोपड़ा, विजय अरोड़ा, नवीन कोहली, मुकेश खन्ना, देवेंद्र सिंह, एनके गुप्ता, आदि भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here