महाशिवरात्रि पर्व व स्व. सिंपल के जन्मदिन के मौके पर लगाया लंगर, शादी लाल, डिंपल, प्रतीक सहित अन्य लोगों ने की सेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाशिवरात्रि पर्व एवं कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की धर्मपत्नी स्व. सिंपल अरोड़ा के जन्मदिन के अवसर पर शिवम अस्पताल के बाहर लंगर लगाया गया। कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा के निर्देशों पर उनके भाई शादी लाल द्वारा लगाए गए लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisements

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, श्री अरोड़ा की बेटी डिंपल अरोड़ा व बेटा प्रतीक अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर लंगर में सेवा की। इस अवसर पर सभी देशवासियों खासकर होशियारपुर निवासियों को अपनी व श्री अरोड़ा की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनके भाभी स्व. सिंपल अरोड़ा अपने साथ जुड़े हर इंसान को धर्म एवं मानव सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा करती थीं और उनकी प्रेरणा से ही जहां श्री अरोड़ा समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़े बल्कि वे सभी भी इस कार्य में अपना दायित्व निभाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा व चेयरमैन मरवाहा ने भी सभी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ-साथ स्व. सिंपल अरोड़ा के जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, पार्षद सुरिंदर शिंदा, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद आशा दत्ता, पार्षद नवजोत कटोच, एडवोकेट नवीन जैरथ, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, तिलक राज गुप्ता, मुकेश डावर, राजिंदर मेहता, तरनजीत अरोड़ा, अनिल परुथी सोनू, आशू शर्मा, राजिंदर दत्ता, रजनीश टंडन, गुरबचन कौर, दीप भट्टी, प्रीत कलसी, वनीता शर्मा, अमरजीत रमन, परमजीत कौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने लंगर में सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here