समय निकाल कर बुजुर्गों और बच्चों के साथ भी बिताएं समय: संदीप शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पब्लिक एंटी क्रप्शन सोसायटी के चेयरमैन संदीप शर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने राम कालोनी स्थित ओल्ड ऐज होम व ओरफन चाइल्ड होम का दौरा कर बुर्जुगों और बच्चों का कुशलक्षेम पूछा। सोसायटी द्वारा उनको खाने पीने का सामान भेंट किया गया। इस मौके पर प्रधान संदीप शर्मा ने कहा कि बुर्जुगों व बच्चों से मिल कर उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि ये बुर्जुग व बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं। हम सभी का फर्ज बनता है कि अपनी व्यस्त जिंदगी में से इन लोगों के लिए कुछ फुर्सत के क्षण निकालें, जिससे इन बुर्जुगों व बच्चों को अपनेपन का अनुभव हो।

Advertisements

इस मौके पर महासचिव महेश कपूर ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि यह बुर्जुग व बच्चे दया, सहानुभूति के पात्र नहीं बल्कि प्रेम के पात्र हैं। इस मौके पर राजिंदर कुमार उपाध्यक्ष, गगन ग्रोवर जिला सचिव, योगराज शहरी प्रधान, अवतार सिंह शहरी उपाध्यक्ष, साहिल गोयल, बलवीर ठाकुर, वरिंदर चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here