सरकारी अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से शिशु की मृत्यु संबंधी जांच कराए मानवाधिकार आयोग:खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजस्थान के रामगढ़ जैसलमेर इलाके के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान सरकारी डॉक्टर ने बच्चे को लापरवाही बरतते हुए गलत तरीके से खींचा जिससे बच्चे की मौत हो गई तथा उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर इस मामले को आयोग के समक्ष उठाया है।

Advertisements

सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान डाक्टर की लापरवाही से बच्चे के शरीर के दो टुकड़े होने का मामला

इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए अविनाश राय खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि बीते दिनों दैनिक भास्कर समाचार पत्र के जैसलमेर एडीशन में छपी एक खबर जिसमें बताया गया था कि रामगढ़ जैसलमेर स्थित एक सरकारी अस्पताल में डाक्टर ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरतते हुए बच्चे को अमानवीय तरीके से इतने जोर से खींचा कि बच्चे की मृत्यु हो गई तथा उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए थे। अमानवीय ढंग से प्रसव करवाने के इस मामले के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर श्री खन्ना ने मांग की है कि इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई हो। श्री खन्ना ने आयोग से यह भी मांग की है कि इस मामले में पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाए। खन्ना ने यह भी कहा है कि आयोग इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर तथा उच्च स्तरीय इलाज की सहूलतें मिलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here