15 और 16 मार्च को सरकारी व ग्रामीण बैंक बंद, हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। मोबाइल बैंकिंग के चलते वैसे तो लोगों को बैंक कम ही जाना पड़ता है पर अगर फिर भी आपका कल यानि 15 मार्च सोमवार को बैंक जाने का इरादा है तो बता दें कि कल 15 मार्च और 16 मार्च को सरकारी और ग्रामीण बैंक बंद है। अपको बता दें कि यह कोई सरकारी छुट्टी नहीं है पर यूएफबीयू ने सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के चलते हड़ताल की है जिसके चलते सरकारी व ग्रामीण बैंक 15 व 16 मार्च को बंद रहेंगे।

Advertisements

सरकार का दावा है कि कुछ सरकारी संस्थानों को चलाए रखने के लिए उनका निजीकरण होना बेहद जरूरी है। ताकि कर्मचारियों की सैलरी निकलती रही। जिन 4 बैंकों के निजीकरण होने की बात सामने आ रही उसमें करीब 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। सरकार का मानना है कि निजीकरण होने के चलते कर्मचारियों को अपनी नौकरी का कोई भी खतरा नहीं होगा। पर दूसरी ओर बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद लोगों को सोमवार की उम्मीद थी कि उनके काम होंगे पर 15 और 16 मार्च को भी बैंक बंद करने का एलान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here