‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के तहत प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी के खाते में आएंगे 2 हज़ार

मैसूरु (द स्टैलर न्यूज़), पलक। सरकार द्वारा दी जा रही अलग-अलग सरकारी स्कीमों का फायदा उठाते लोगों को तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सरकार ने देवी-देवताओं को भी सरकारी स्कीमों का फायदा देंगी। ऐसा ही एक मन्दिर मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी का है। जहाँ देवी मां को सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा। उनको कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के तहत रुपये मिलेंगे। देवी मां के खाते में 2 हजार रुपये आएंगे।

Advertisements

‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड वाले परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के उपाध्यक्ष दिनेश गूलीगौड़ा ने अपील की है। दिनेश ने कहा कि उन्होंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि इस स्कीम के तहत हर महीने देवी मां चामुंडेश्वरी को भी दो हजार रुपये दिए जाएं। जिसको उन्होनें स्वीकृति दे दी है। इस स्कीम का उद्देश्य इकोनॉमिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here