कुदरत का करिश्मा: महिला ने एक साथ 3 स्वस्थ्य बच्चियों को दिया जन्म

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। सरकार ने न भूलें ही परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 2 ही बच्चे को जन्म देने का नियम बनाया है। मगर जब भगवान की कृपा बरसती है, तो किसी का कानून नहीं चलता है। बताते चलें कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में गुरुवार को एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। कुदरत का करिश्मा है कि तीनों बच्चों ने बिल्कुल ही समान्य प्रसव से जन्म लिया है।

Advertisements

एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने की खबर सुनते ही देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राम कृष्ण ने बताया कि विशनपुर पंचायत के लोदीयाही गांव की आशा कर्मी सुलेखा कुमारी के अपने पोषक क्षेत्र के मुकेश कुमार की पत्नी किरण देवी को गुरूवार की अगले सुबह प्रसव के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती करवाया गया। वहीं एएनएम विभाग कुमारी की देख-रेख में प्रसव पीड़ा से पीडि़त महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया है, तीनो बच्ची स्वास्थ्य व सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला का प्रथम प्रसव है और एएनएम के द्वारा समान्य प्रसव करवाया गया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here