ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव का सुझाव देने से पहले कैप्टन स्थानीय निकाय चुनाव दोबारा करवाए: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि पिछले महीने से स्थानीय निकायों के चुनावों में भारी धांधलियां हुई तथा सभी नियमों को छक्के पर टांग कर रखा गया। कांग्रेसी उम्मीदवारों को जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग हुआ। श्री सूद ने कहा कि भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों ने वार्डबंदी करने, वोटें बनाने तथा नामांकन पत्र रद्द करने समेत उम्मीदवारों को धमकाने, बूथ कैपचरिंग करने व वोटरों को धमकाने व जाली वोटिंग करवाने की शिकायत की थी तथा बहुत शिकायतें मौके पर सही भी पाई गई,इसके बावजूद भी बड़ी बेशर्मी से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनके मंत्री तथा कांग्रेसी नेता ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत को लोकतंत्र की जीत तथा कांग्रेस के हक में फतवा बताते हैं, इतना ही नहीं कि विपक्षी दलों द्वारा निकाय चुनाव में ईवीएम के जरिए की गई हेराफेरी के आरोपों का भी कांग्रेसियों ने मजाक बताकर ईवीएम की हिमायत की।

Advertisements

अब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ईवीएम के जरिए चुनाव ना करवाकर बैलेट से चुनाव करवाने की वकालत करना केवल हैरानी का विषय ही नहीं है बल्कि इससे साफ पता चलता है कि राज्य चुनाव कमीशन तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को विश्वास में लेकर कैप्टन सरकार ने ईवीएम का दुरुपयोग करके पंजाब में निकाय चुनाव में जीत हासिल की है इसी लिए इस अवैध ढंग से हासिल की गई जीत के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के प्रयोग से डर लगने लगा है। श्री सूद ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकारों द्वारा राज्य चुनाव कमीशन तथा अन्य चुनाव अधिकारियों के पदों पर अपने राज्यों से अधिकारी लगाने पर आपत्ति की है, जिससे साफ जाहिर है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के ध्यान में भी राज्य सरकारों की ऐसी धांधलियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। श्री सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगर सच में आगामी चुनाव ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से करवाना चाहते हैं तो हाल ही में पंजाब में संपन्न हुए निगम के पार्षदों के चुनावों को रद्द कर के द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की हिम्मत दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here