तलवाड़ा के गांव सथवा में स्व: रोजगार ऋण मेला आज: करम सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन, हुनर विकास व प्रशिक्षण संस्थान होशियारपुर की ओर से 27 नवंबर को तलवाड़ा के गांव सथवा में स्व रोजगार ऋण मेला लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार सृजन, हुनर विकास व ट्रेनिंग अधिकारी कर्म सिंह ने बताया कि  जिला लीड बैंक अधिकारी आर. के चोपड़ा के सहयोग से 27 नवंबर को गांव सथवा नजदीक होटल महादेव में सुबह 11 बजे यह कैंप शुरु किया जा रहा है।

Advertisements

कर्म सिंह ने बताया कि बेरोजगार नौजवानों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए यह ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं जिनमें पी.एम.ई.जी.पी, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा ऋण के अलावा कोई भी कारोबार शुरु करने के लिए इस कैंप में अलग-अलग बैंकों की ओर से ऋण दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक नौजवान अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में शिरकत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here