मोबायल टीकाकरण अभियान की हुई शुरूआत, रोडवेज़ के स्टाफ को लगाई कोविड वैकसीन

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। ज़िले में एक विशेष पहलकदमी शुरू करते हुए योग्य लाभपातरियों को उनके घरों के नज़दीक कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला प्रशासन ने आज ज़िले में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए मोबायल टीकाकरण वैन की शुरुआत की। इस मोबायल वैन में सारा जरूरी सामान और स्टाफ मौजूद होगा और यह वैन शहरी और देहाती क्षेत्रों में अलग -अलग स्थानों पर जा कर योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की सुविधा मौके पर ही प्रदान करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि मोबायल टीकाकरण अभियान की शुरुआत पंजाब रोडवेज़ दफ़्तर से गई है, जहाँ रोडवेज़ के सारे स्टाफ को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। उन्होनें बताया कि इस दौरान वैन की तरफ से प्रवासी मज़दूरों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया गया। जिलाधीश ने बताया कि यह अभियान चलाने का मुख्य उदेश्य ज़िला निवासियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित और जागरूक करना है क्योंकि कोविड वायरस से बचने के लिए केवल कोविड वैक्सीन लगाना ही एक मात्र हल है। उन्होनें बताया कि ज़िले में अलग -अलग स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाने के इलावा लाभपातरियों को घरों के पास वैक्सीन की सुविधा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है।

Advertisements

उन्होनें बताया कि अब लाभपातरी अपने घर के नज़दीक ही कोविड वैक्सीन लगाने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे और आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए वैन द्वारा कवर किया जायेगा। जिलाधीश ने बताया कि मोबायल टीकाकरण अभियान दौरान योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए पहले स्लाट बुक् करने की ज़रूरत नहीं है, यह सुविधा मोबायल कैंप दौरान उनको मौके पर दी जायेगी। उन्होनें बताया कि स्वास्थ्य टीमों की तरफ से अब विशेष क्षेत्रों फ़ैक्टरियों /गाँवों /रिहायशी सोसायटियों या प्राईवेट संस्थायों में जा कर योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। जिलाधीश ने ज़िला निवासियों को कोविड वैक्सीन लगाने का न्योता देते हुए कहा कि इससे उनकी इम्युनिटी बढेगी और साथ ही वह कोविड के बुरे प्रभावों से बचे रहेंगे। उन्होनें कहा कि कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोविड वैक्सीन लगाना समय की ज़रूरत है, इस लिए सभी योग्य लाभपातरियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होनें कहा कि यह लाभपातरियों की इम्युनिटी में विस्तार करने के इलावा यह उनके आत्म विश्वास को भी बढाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here