पगडिय़ां उतरना और महिला विधायकों से मारपीट काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा: सचदेवा

aap-hoshiarpur-against-punjab-govt-sachdeva

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-कहा, कांग्रेस सरकार तीन महीनें में ही जोर जबरदस्ती पर उतरी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधानसभा में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के विधायकों की पगडिय़ां उछाली और महिला विधायकों से मारपीट हुई है, ये दिन विधानसभा के सैशन का अब तक का सबसे काला दिन होगा और ये दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा व याद किया जाएगा। उक्त बात होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के नेता परमजीत सिंह सचदेवा ने कही। सचदेवा ने कहा कि विधानसभा में गुरुवार को सदन में मार्शलों ने आप विधायकों को जबरदस्ती सदन से बाहर निकाल दिया। इस दौरान काफी धक्का-मुक्की में कुछ विधायकों की पगड़ी भी उतर गई तथा कुछ महिला विधायकों से भी मारपीट हुई। सचदेवा ने कहा कि सदन से बाहर निकालने के बाद आप विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया। उन्होंने बताया विधायक सुखपाल सिंह खैहरा और सिमरजीत सिंह बैंस तो पिछले तीन दिन

Advertisements

से विधानसभा भवन के बाहर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो के नीचे बैठ कर शांतमयी ढंग से अपना रोष व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज तो विधायक सुखपाल सिंह खैहरा और सिमरजीत सिंह बैंस को बिल्डिंग में भी आने नहीं दिया गया जब इस बात को लेकर सदन में बैठे विधायक ने स्पीकर से बात की तो उन्होंने अन्य आप विधायकों को भी सदन से बाहर निकलने का आदेश दे दिया और मार्शल ने आप विधायकों के साथ गलत व्यवहार किया। सैशन दौरान सभी मर्यादाओं की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मार्शल द्वारा आप विधायकों की पगड़ी व महिला विधायकों से की मारपीट निंदनीय हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार अपने तीन महीनें के कार्यकाल में ही बदमाशी पर उतर आई हैं। सचदेवा ने कहा कि विधायकों को लोग चुन कर सदन में भेजते है ताकि वो उनकी समस्याओं को उठाएं लेकिन विधायक खैहरा पर गलत आरोप लगा उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने पर भी सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन जब अकाली-भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेसी विधायक स्वयं लाईव वीडियों बनाते थे, लेकिन उन पर किसी ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। इस दौरान उनके साथ अन्य आप नेता भी मौजूद थे।

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here