ये तो हद हो गई: कबाडि़ए से बरामद हुए डस्टबीन के ढक्कन

dustbeen-cover-scrap-shopkeepers-aressted-hoshiarpur

-आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: ई.ओ. रमेश कुमार-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम के ई.ओ. रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा कर्कट की संभाल के लिए लगाए गए डस्टबीन चोरी होने की सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, सैनेटरी इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर स्लाटर हाऊस के नजदीक कबाड़ का कार्य करने वाले दुकानदार के कबाड़ को चैक करने पहुंचे। जिससे नगर निगम के डस्टबीन के ढक्कन बरामद किए गए। मौके पर कबाड़ का कार्य कर रहे दुकानदार को थाना माडल टाऊन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को इनके विरुद्ध बनती कार्रवाई करने के लिए सौंपा

Advertisements

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

गया। उन्होंने शहर के कबाडिय़ों को चेतावनी दी कि शहर में कबाड़ का कार्य करने वाले दुकानदारों की नगर निगम के अधिकारियों द्वारा चैकिंग की जाएगी और नगर निगम का कोई भी सामान बरामद होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति चोरी का सामान बेचने आता है तो इसकी जानकारी संबंधित थाने या नगर निगम में दी जाए।

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here